आग की चपेट में आने से महिला झुलसी, हायर सेंटर रेफर
श्रीनगर थाना क्षेत्र की ईसराइन बेला पंचायत में आग की चपेट में आने एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र की ईसराइन बेला पंचायत में आग की चपेट में आने एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, पंचायत के मीरान टोला वार्ड 11 निवासी आशा देवी बुधवार की देर रात ठंड लगने पर अलाव जलाकर शरीर को सेंक रही थी. इसी दौरान उनकी साड़ी अलाव के चपेट में आ गयी. इससे महिला पूरी तरह झुलस गयी. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के महिला-पुरुष दौड़ पड़े. लोगों ने तत्काल घरेलू उपचार किया और बुधवार को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
