वाहन के धक्के से जख्मी महिला की हुई मौत

वाहन के धक्के से जख्मी महिला की हुई मौत

By Kumar Ashish | June 18, 2025 7:36 PM

लोगों ने किया एनएच 106 जाम सिंहेश्वर. एनएच 106 पर सिंहेश्वर- पीपरा के बीच मल्लिक टोला के पास मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने महिला को धक्का मार दिया. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गया. बुधवार को हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. परिजनों ने निजी अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने एनएच पर शव रखकर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव यादव, एसआइ देवेंद्र ठाकुर, एसआइ मृत्युंजय कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम को समाप्त करवाया. मृतका की पहचान मल्लिक टोला वार्ड नंबर एक निवासी उमेश साह की मां कौशल्या देवी के रूप में हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है