अपनी मांगों को लेकर विद्युत मानव बल 26 को करेंगे एक दिवसीय हड़ताल,दी चेतावनी
कंपनी ने इस पर विचार नहीं किया. उसके बाद वे लोग बाध्य होकर 26 को हड़ताल पर जा रहे है.
उदाकिशुनगंज बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विद्युत मानव बल 26 जून को हड़ताल पर रहेंगे. वे सुबह छह बजकर एक मिनट से 27 जून की सुबह छह बजकर एक मिनट तक काम नहीं करेंगे. एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर रविवार को अनुमंडल मुख्यालय में रविंद्र मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जहां संगठन द्वारा विभाग को पत्र सौंपा है. दिए गए पत्र में कहा है कि उनकी 21 मांगें हैं. इसे लेकर कंपनी को कई बार पत्र भेजा गया. लेकिन, कंपनी ने इस पर विचार नहीं किया. उसके बाद वे लोग बाध्य होकर 26 को हड़ताल पर जा रहे है. मालूम हो कि, मानव बल के हड़ताल पर जाने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. उस दिन फॉल्ट आने पर उसे न तो दुरुस्त किया जा सकेगा और ना ही जिस फीडर की बिजली सुबह छह बजे के पहले काट दी जाएगी, उसे स्वीच ऑन किया जा सकेगा. अध्यक्ष रविंद्र मेहता का कहना है कि कई बार हमलोगों द्वारा ऊर्जा मंत्री से बात भी की अपनी मांग को सामने में रखा आश्वासन दिया गया. लेकिन अभी भी विभाग में विसंगति को दूर नहीं किया जा रहा है. मानव बल जो लगातार 24 घंटे काम करते हैं. सप्ताह में सभी दिनों में काम करना होता है. जबकि उन्हें मात्र 26 दिन का वेतन ही विभाग द्वारा दिया जा रहा है. जो कि अन्याय है. उन्होंने कहा कि विभाग में पे स्केल में काफी विसंगति है. हम चाहते हैं कि उसको सरकार दूर करें. उन्होंने कहा कि मानव बल के वेतन में वृद्धि, सेवा अवधि को 60 वर्ष तक करने, एजेंसी प्रथा को समाप्त करने, बेहतर जीवन बीमा सुविधा, ओवर टाइम भत्ता और 30 दिन कार्य करने पर 26 दिन की जगह पूर्ण 30 दिन का वेतन देने आदि मांगों को लेकर हमलोग हड़ताल करेंगे. उन्होंने सरकार और संबंधित विभाग को समय रहते उचित निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया है. वही मो खाली असरफ ने साफ-साफ कहा कि कई ऐसी मांगे हैं. जो सालों से लंबित है. उसको लेकर कई बार हम लोगों ने सरकार से बातचीत भी की लेकिन नतीजा सिफर निकला है. अंततः हम लोग बाध्य होकर हड़ताल करने का निर्णय लिए है. उन्होंने कहा जितने भी तकनीकी कर्मी और मानव बल हैं. सब विभाग के रवैया से आजीज हो चुका हैं. सरकार को जल्द से जल्द हमारी मांग को सुनना होगा. अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो बिहार में जो दावा सरकार कर रही है. 24 घंटे बिजली देने की उसे पूरी तरह से ठप्प करेंगे और पूरे बिहार में ब्लैक आउट हो जाएगा. मौके पर राजेंद्र मंडल, सौरभ सुमन,शैलेश कुमार शर्मा,बिलाश कुमार,महादेव मंडल,मो ओबेदुल्लाह,रौशन कुमार,पंकज कुमार, बेचन कुमार, बुटन पोद्दार,आशीष कुमार,रंजित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
