हमारी बहनों की छीनी सिंदूर का मिला करारा जवाब : प्रणव
राजद नेता ई. प्रणव प्रकाश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमारे बहनों की छीनी गयी सिंदूर का करारा जवाब दिया है.
मधेपुरा. राजद नेता ई. प्रणव प्रकाश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमारे बहनों की छीनी गयी सिंदूर का करारा जवाब दिया है. आज का दिन शौर्य, गर्व का है और भारतीय सेना को सलाम करने का दिन है. भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे’ भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है. हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं. राजद नेता श्री प्रकाश ने कहा कि हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं. आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
