गंगापुर पंचायत में नल-जल योजना का जलमीनार क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
गंगापुर पंचायत में नल-जल योजना का जलमीनार क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
मुरलीगंज.
सात निश्चय योजना के तहत गंगापुर पंचायत के वार्ड नौ में स्थापित जलमीनार पर रखे दोनों पानी टैंक हाल ही में आयी आंधी में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गयी. हैरानी की बात यह है कि निर्माण के बाद से ही इस टंकी से कभी भी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई.ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना महज कागजों पर सजी दिखती है, जबकि धरातल पर इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि घटना को पखवारा बीत जाने के बावजूद अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है.
90 प्रतिशत वार्डों में बंद पड़ी सप्लाई, पाइपलाइन गड्ढों में गायब
पंचायत के अन्य वार्डों में भी नल-जल की स्थिति बदहाल है. अधिकांश पाइपलाइन या तो जमीन में दब चुकी है या नालियों में टूटकर बह गयी है. कई वार्ड ऐसे हैं जहां आज तक एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा. मजबूरी में लोग चापाकल या निजी सप्लाई से पानी खरीदने को विवश हैं.
विधायक का आश्वासन भी बना छलावाकरीब डेढ़ वर्ष पूर्व विधायक ने गांव का दौरा कर पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान का वादा किया था. अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन हालात जस के तस हैं.
इधर, ग्रामीण आदर्श कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि योजना केवल घोषणाओं तक सीमित रह गयी है. यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जाएगी. संवेदक, सरकार और विभागीय पदाधिकारी को अनियमित के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.इधर,
बीडीओ आशा कुमारी ने बताया कि पीएचईडी के पदाधिकारियों को इसकी सूचना देकर जल्द ही पानी की सप्लाई करवा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
