जल संसाधन विभाग के मंत्री पहुंचे बाबा नगरी

जल संसाधन विभाग के मंत्री पहुंचे बाबा नगरी

By Kumar Ashish | June 23, 2025 7:03 PM

सिंहेश्वर . जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव व जिला के प्रभारी संतोष कुमार मल्ल ने सोमवार को बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसको लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. वहीं मंदिर पुजारी पंकज बाबा, शंकर बाबा, पवन बाबा ने बताया कि विशेष पूजा करायी गयी है. प्रधान सचिव ने कहा कि विभागीय परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंताओं और ठेकेदारों को दिया गया है. इसका मकसद बाढ़ से पहले जनहित में संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा तटबंधों के ऊंचीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. काम में लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है