वार्ड पार्षदों ने ईओ के लगाया मनमानी का आरोप
वार्ड पार्षदों ने ईओ के लगाया मनमानी का आरोप
बिहारीगंज.
नगर पंचायत बिहारीगंज के वार्ड पार्षदों ने कहा कि जब से नगर पंचायत बना है अब तक स्थायी पदाधिकारी नहीं मिला है.. नगर पंचायत बिहारीगंज विकास के मुद्दे पर बहुत पिछड़ा हुआ है. वार्ड पार्षद मो आजाद, मनोज प्रसाद यादव, अरुण नायक, गुड़िया कुमारी, ठाकुर रविंद्र नाथ सिंह, अंजू कुमारी, रोहीत कुमार आदि ने आरोप लगाया है कि कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी के कारण नगर पंचायत कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों को छह माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इससे कर्मचारियों की हालत दयनीय हो गयी है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत कार्यालय का बिजली का स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं होने के कारण कार्यालय का कार्य ठप पड़ा है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्ष से नगर पंचायत में वेंडर द्वारा पानी नगर पंचायत कार्यालय में दिया गया था, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक राशि भुगतान नहीं किया गया है. वार्ड पार्षदों ने बताया कि कार्यालय में अखबार देने वाले वेंडर को प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने वेंडर को कह कर अखबार बंद कर दिया गया, लेकिन दैनिक अखबार वाले वेंडर का सात माह का राशि भुगतान नहीं किया गया है. इस संबंध में वार्ड पार्षदों ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत के विकास को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इससे विकास का कार्य ठप है. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत के किसी भी विकास कार्य में किसी भी प्रकार का रुचि नहीं लिया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विकास कार्य में मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है. विकास कार्य को लेकर किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सलाह मशविरा नहीं किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
