शातिर अपराधी विक्की ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
शातिर अपराधी विक्की ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज पुरैनी थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी विक्की मेहता ने सोमवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण की पुष्टि एसडीपीओ अविनाश कुमार ने की है. एसडीपीओ ने बताया कि शातिर अपराधी के अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी अगले दिन दे दी जायेगी. वैसे उन पर कोसी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है. सर्वाधिक मामले पुरैनी थाना में दर्ज है. वह पुलिस द्वारा इनामी घोषित अपराधी है. एसडीपीओ ने बताया कि इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. वहीं अपराधी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की जब्ती की प्रक्रिया अपनाया जा रहा था. पुलिस दबिश को देखते हुए अपराधी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधी को सजा दिलायी जायेगी. मालूम हो कि दो दिन पूर्व पुरैनी थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी केशव यादव की गिरफ्तारी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
