खाने बनाने के दौरान आग लगने एक परिवार का दो झोंपड़ी जलकर ख़ाक

हिला की शोर सुनकर आये ग्रामीण किसी तरह आग पर काबू पाकर अन्य पड़ोसियों के घर को जलने से बचा लिया.

By Kumar Ashish | September 28, 2025 6:38 PM

कुमारखंड श्रीनगर थाना के परमानंदपुर पंचायत में खाना बनाने के दौरान आगजनी की घटना में दो झोंपड़ी जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी दिनेश पासवान की पत्नी पिंकी देवी करीब 09:00 रात का खाना बना रही थी. इसी दौरान चूल्हे से उडी चिंगारी से झोपडी में आग लगा गयी. आगजनी की घटना देख घबराई पिंकी जब तक शोर मचाती तबतक आवासीय एवं जलावन घर एवं उसमे रखे खाने पीने के सामन,कपडे,बर्तन,फर्नीचर,बक्सा आदि जलकर ख़ाक हो गया. महिला की शोर सुनकर आये ग्रामीण किसी तरह आग पर काबू पाकर अन्य पड़ोसियों के घर को जलने से बचा लिया. इस सूचना पर पहुंचे पंसस प्रतिनिधि नरेश साह ने इसकी सुचना अंचलाधिकारी को देकर पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत राहत राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इस संबंध में सीओ आकांक्षा कुमारी ने राजस्व कर्मचारी को भेजकर राहत मुहैया कराने हेतु प्रस्ताव देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है