दो शराबी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
दो शराबी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत झलाड़ी गांव से दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने दी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि एएसआइ ब्रजेश कुमार मंगलवार को रात्रि गश्ती के दौरान जैसे ही झलाड़ी वार्ड नंबर तीन पहुंचा तो देखा कि दो व्यक्ति हंगामा कर रहा है, जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिये गये व्यक्ति के मुंह से शराब की बदबू आने पर चिकित्सकीय जांच करायी गयी. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. एक ने नाम लालबहादुर ऋषिदेव व दूसरे ने नाम विकाश ऋषिदेव निवासी झलाड़ी बताया. प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि हिरासत में लिये गये व्यक्ति के खिलाफ सक्षम धारा में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
