शिशवापट्टी गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू, माहौल हुआ भक्तिमय
शिशवापट्टी गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू, माहौल हुआ भक्तिमय
ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत के शिशवापट्टी गांव में गुरुवार से दो दिवसीय संतमत सत्संग का 23वां वार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया. सत्संग में मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में महर्षि प्रमोद बाबा जी महाराज पहुंचे हैं. वे महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से आये हैं. समिति के सदस्यों ने बताया कि सत्संग में करीब एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. स्वामी प्रमोद बाबा सत्संग में भजन व प्रवचन से सत्संग प्रेमी लाभान्वित हो रहे हैं. आयोजक ने बताया कि मन की शांति के लिए सत्संग जरूरी है. मौके पर प्रमुख सरिता कुमारी, स्वागत अध्यक्ष प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, सुखासन पंचायत की मुखिया सीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार शर्मा, कमेटी अध्यक्ष हरिनंदन मेहता, सचिव सेवानिवृत्त शिक्षक विमल यादव, प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद यादव, मंच संचालक अरविंद राम, अमरेंद्र यादव, बिनोद पासवान, दयानंद मेहता, नवलकिशोर यादव, बलराम यादव रामू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
