95 लीटर कोडिनयुक्त कफ सीरफ के साथ दो गिरफ्तार
95 लीटर कोडिनयुक्त कफ सीरफ के साथ दो गिरफ्तार
आलमनगर. पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 95 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरप व एक बाइक के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि एसआइ नंद किशोर कुमार पुलिस बल के साथ सोनवर्षा व तिलकपुर के बीच नहर के पास संध्या गश्ती के दौरान बाइक की जांच की जा रही थी. मधेली की ओर से आ रहे एक बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा. जहां पुलिस बल ने बाइक को चारों ओर से घेर लिया और पकड़ने में कामयाब रहा. वही जांच करने पर बाइक के पीछे प्लास्टिक के बोरे में रखा 95 लीटर कोडिनयुक्त कफ सीरफ बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर नगर पंचायत वार्ड 10 निवासी रौशन कुमार पिता चतुर्भुज राय व आशीष कुमार उर्फ अभिषेक कुमार पिता रणजीत राय वार्ड 13 नगर पंचायत आलमनगर निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
