प्रशिक्षण शिविर 20 को

प्रशिक्षण शिविर 20 को

By Kumar Ashish | June 17, 2025 6:44 PM

मधेपुरा. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में 20 जून, 2025 को सिंडिकेट हॉल (प्रशासनिक परिसर) में रेड रिबन क्लब (आरआरसी) के पीयर एडुकेटरों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि इसमें मधेपुरा जिला के सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा छह-छह विद्यार्थी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता-सह-मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो बीएस झा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. इसमें अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद यादव, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार, परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव को भी आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है