73.96 ग्राम स्मैक व 2.78 लाख नकद के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

73.96 ग्राम स्मैक व 2.78 लाख नकद के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By Kumar Ashish | June 12, 2025 6:44 PM

एक कार, दो बाइक, तीन मोबाइल जब्त उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव स्थित योगेंद्र रजक के घर में छापेमारी कर पुलिस ने 73.96 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर से दो लाख 78 पांच सौ 30 रुपये नकद बरामद किया. वही मौके पर से एक कार, दो बाइक, तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश और हमारे नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बभनगामा गांव के अंकित रजक व मुकेश रजक दोनों पिता योंगेद्र रजक के घर पर पहुंचे. जहां छापेमारी कर बभनगामा वार्ड संख्या आठ के योगेंद्र रजक, लक्ष्मीपुर गांव वार्ड संख्या 11 के सुरेंद्र मेहता के पुत्र मोनू उर्फ छोटू कुमार, अरार थाना क्षेत्र के वीरगांव वार्ड संख्या तीन के ललन यादव के पुत्र मनीष कुमार मन्नू को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वालो के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाकर संलिप्त कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. निर्देशानुसार 11 जून के दिन के करीब एक बजे थानाध्यक्ष बिहारीगंज को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बभनगामा स्थित अंकित रजक व मुकेश रजक दोनों पिता योगेंद्र रजक के घर पर एक कार से कुछ स्मैक कारोबारी आए हुए है. सूचक ने यह भी बताया कि घर के अंदर अवैध रूप से स्मैक का व्यापार चल रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इस संबंध में बिहारीगंज थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार व्यक्तियों के संबंध में पूर्व के अपराधिक गतिविधियों का पता लगा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में उपस्थित कराया जा रहा है. छापेमारी अभियान में बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन, दारोगा धर्मेन्द्र कुमार सिंह, वीरनारायण सिंह, कृति राज, सिपाही नीरज कुमार, गुड्डू कुमार, गृहरक्षक नुनूलाल पासवान, रणजीत कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है