सड़क दुर्घटना में अखबार विक्रेता सहित तीन घायल

सड़क दुर्घटना में अखबार विक्रेता सहित तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 6:22 PM

सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सरोपट्टी स्थित विषहरिया टोला के पास सड़क दुर्घटना में एक अखबार विक्रेता सहित तीन लोग घायल हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिली कि विषहरिया टोला के पास सड़क दुर्घटना हुई है. घायलों को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि साइकिल सवार अखबार विक्रेता लालपुर वार्ड तीन निवासी योगेंद्र रजक व बाइक सवार रामपट्टी वार्ड आठ निवासी अमन सिंह और मृणाल सिंह सिंहेश्वर से लालपुर की तरफ जा रहा था. इसी बीच एक बाइक सवार ने दोनों साइकिल और बाइक को धक्का मारते हुए भाग गया. जिसके बाद बाइक और साइकिल में भी टक्कर हो गयी जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक व अखबार विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां जांच के बाद पता चला कि तीनों का हेमरेज हो गया है. तब रामपट्टी निवासी दोनों युवक को परिजनों द्वारा हायर सेंटर ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है