एफआरएस तकनीक से हुआ टीएचआर वितरण

आंगनबाड़ी केंद्रों में पारदर्शी तरीके से टीएचआर वितरण को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार के द्वारा निगरानी की जा रही है.

By Kumar Ashish | September 22, 2025 7:09 PM

ग्वालपाड़ा,

प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में टीएचआर का वितरण किया. इस क्रम में सेविकाओं ने गर्भवती, धात्री, कुपोषित, अतिकुपोषित लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण किया. इस क्रम में एलएस द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. आइसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से नामांकित लाभुकों को योजनाओं के लाभ से लाभांवित लगातार जारी है. टीएचआर वितरण में पारदर्शिता बरकरार रखने के लिये एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) तकनीक से टीएचआर वितरण किया. एफआरएस तकनीक से टीएचआर लेने के लिए लाभुक स्वयं आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. टीएचआर वितरण से पूर्व सेविका द्वारा पोषण ट्रैकर एप्पलीकेशन के माध्यम से एफआरएस तकनीक से फोटो वेरिफिकेशन एवं मोबाइल में ओटीपी लेकर टीएचआर वितरण किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में पारदर्शी तरीके से टीएचआर वितरण को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार के द्वारा निगरानी की जा रही है. आइसीडीएस सीडीपीओ ने बताया कि प्रखंड में सोमवार को एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) से टीएचआर वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है