अंबिका उपेंद्र महाविद्यालय में हुई मारपीट, पूर्व प्राचार्य घायल
अंबिका उपेंद्र महाविद्यालय में हुई मारपीट, पूर्व प्राचार्य घायल
मुरलीगंज. अंबिका उपेंद्र महाविद्यालय, मुरलीगंज में शुक्रवार को पूर्व प्राचार्य रविंद्र कुमार व प्राचार्य महेश्वरी प्रसाद महेश के बीच मारपीट हो गयी, जिससे पूर्व प्राचार्य रविंद्र कुमार घायल हो गया. पूर्व प्राचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि प्राचार्य से मिलने कॉलेज पहुंचे थे. इसी दौरान शिक्षक मोहन राय ने उन पर हमला कर दिया. जख्मी हालत में वे पुत्र और परिजनों के साथ मुरलीगंज सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कॉलेज कोड को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. बताया गया कि कॉलेज कोड के आवंटन को लेकर पूर्व प्राचार्य पुत्र के पक्ष में दबाव बना रहे थे. इसी को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. वहीं, शिक्षक मोहन राय और प्राचार्य महेश्वरी प्रसाद महेश ने आरोप लगाया कि पूर्व प्राचार्य अपने पुत्र के साथ मिलकर जबरन कॉलेज में घुसे और गाली-गलौज करने लगा. खुद को बचाने के क्रम में हंगामा हुआ, जिसमें हाथापाई हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
