जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मधेपुरा.
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह मंगलवार को मधेपुरा आये. उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिये. पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने कहा कि जन सुराज करोड़ों लोगों द्वारा बिहार में बदलाव लाने के संकल्प के साथ बनायी गयी पार्टी है. बिहार में बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी आदि कई समस्याएं हैं और इससे सभी वाकिफ हैं, लेकिन बिहार की प्रमुख राजनीतिक दलों के पास इन समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं है. इसीलिए जन सुराज ने बिहार की समस्याओं का ठोस समाधान पेश किया है और उन्हें दूर करने का संकल्प भी लिया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज में टिकट पाने की एक पूरी प्रक्रिया है और पार्टी उसी प्रक्रिया के तहत अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी. उन्होंने कहा कि जन सुराज पहली ऐसी पार्टी होगी, जिसमें जनता खुद अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी.इसके साथ ही उन्होंने एनडीए और इडिया गठबंधन पर बड़ा हमला करते हुये कहा कि दोनों गठबंधनों की कार्यशैली एक जैसी है. जब दोनों गठबंधन सत्ता में होते हैं, तो बिहार को लूटने में लगे रहते हैं, उन्हें जनता के सुख-दुख एवं उनके विकास से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार की जनता अब इस संरचना से ऊब चुकी है और एक ही दवा खाने से न तो उनकी बीमारी ठीक हुई बल्कि उनकी परेशानी और बढ़ गयी. इसलिए अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है. मौके पर प्रदेश चुनाव समिति अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, जिलाध्यक्ष दीप नारायण यादव, उपाध्यक्ष गजेंद्र कुमार यादव, राज्य कार्य समिति अध्यक्ष संजय सिंह, विधानसभा चुनाव प्रभारी रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
