संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा
संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा
मधेपुरा. ग्रामीण विकास विभाग-सह-जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को संभावित बाढ़ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की बैठक की, जिसमें बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, विधायक निरंजन मेहता, प्रभारी सचिव आपदा विभाग संतोष कुमार मल्ल, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, डीएम तरनजोत सिंह, एसपी संदीप सिंह, डीडीसी अनिल बसाक, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार सहित अनुमंडल पदाधिकारी सदर और उदाकिशुनगंज आदि मौजूद थे. बैठक में मंत्री ने संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी यथा बाढ़ राहत सामग्रियों के दर निर्धारण की स्थिति, जिला में पॉलीथिन की उपलब्धता, नाव की व्यवस्था, बाढ़ राहत शिविर व सामुदायिक रसोई के संचालन के लिए जाने वाली तैयारी, मानव दवा की उपलब्धता, अनुग्रहित अनुदान भुगतान की स्थिति आदि के विषय में समीक्षा की. उन्होंने जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा की जा रही बाढ़ पूर्व तैयारी पर संतोष प्रकट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
