पत्नी से बाद करने के बाद पति ने की आत्महत्या

पत्नी से बाद करने के बाद पति ने की आत्महत्या

By Kumar Ashish | April 26, 2025 7:05 PM

मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के आनंदपुरा पंचायत के विषहरिया वार्ड एक का

उदाकिशुनगंज.

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुरा पंचायत के बिषहरिया गांव के वार्ड संख्या एक में शनिवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. महेंद्र महतो के 24 वर्षीय पुत्र तिलो महतो ने पत्नी से मोबाइल पर बात कर रहा था. बातचीत के दौरान फोन पर ही दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसी को लेकर तिलो महतो ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

वही घटना की जानकारी मिलते ही खेत में काम कर रहे मृतक के पिता महेंद्र महतो, मां कमला देवी घर आया. आनन-फानन में लोगों की मदद से बेटा को फंदे से उतारा. तब तक उसकी मौत हो गयी थी.

वही घटना की जानकारी पूर्व प्रमुख प्रमोद महतो ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुअनि जितेंद्र ठाकुर,अजीत कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रकिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना पति-पत्नी के बीच का मोबाइल पर बातचीत के दौरान हुई झगड़े में पति ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी अंजू देवी दो तीन दिन पहले मायके जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक चली गयी थी. बताया जाता है कि तिलो महतो शुक्रवार की शाम बारात गया था. शनिवार की सुबह वह घर लौटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है