चक्रवाती तूफान ने उजाड़े गरीबों के आशियाने
चक्रवाती तूफान ने उजाड़े गरीबों के आशियाने
पैना व मोरसंडा पंचायत में भारी नुकसान, लोगों के घरों के उड़े छप्पर
चौसा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की संध्या आई तेज आंधी-तूफान व बारिश ने कई पंचायतों में भारी तबाही मचायी. खासकर पैना व मोरसंडा पंचायत के दर्जनों वार्डों में गरीब परिवारों के घरों को तूफान ने उजाड़ दिया. लोगों के आशियाने के छप्पर व चदरा उड़ गए, पेड़-पौधे गिर गए व लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पैना पंचायत के वार्ड तीन के हल्दी टोला, खान टोला, कबीर टोला, दीवन टोला व चंदा टोला, मोरसंडा पंचायत के तीयर टोला व श्रीपुर बासा सहित कई गांवों में चक्रवर्ती तूफान का कहर साफ देखा गया. दर्जनों कच्चे और अस्थायी मकानों की छतें उड़ गयी. घरों में रखे सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए. पैना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम ने बताया कि केवल पैना पंचायत में लगभग डेढ़ सौ घर तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मुखिया शेखर पासवान ने बताया कि दो दर्जन से अधिक परिवारों के घर पूरी तरह से गिर चुके हैं. चिरौरी पंचायत में भी आंधी से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चक्रवर्ती तूफान ने खासकर गरीब व कमजोर तबके के लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. जिनके पास पहले से ही सीमित संसाधन थे, अब वे पूरी तरह बेघर हो गए हैं. अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि पैना व मोरसंडा पंचायत के कई वार्डों में नुकसान की सूचना मिली है. प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत के तौर पर प्लास्टिक शीट (पन्नी) मुहैया कराई गयी है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजी जायेगी ताकि राहत राशि दी जा सके. हालांकि इस चक्रवाती तूफान में जान-माल की कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है, लेकिन सैकड़ों गरीब परिवारों के लिए यह तूफान भारी तबाही लेकर आया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
