जुलूस निकालने वाले कमेटी को लेना होगा लाइसेंस

जुलूस निकालने वाले कमेटी को लेना होगा लाइसेंस

By Kumar Ashish | June 18, 2025 6:51 PM

गम्हरिया.

मुहर्रम को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ लवली कुमारी ने की. उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है. किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें. मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने कहा कि डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही निर्देश दिया. पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. बैठक में सीओ स्नेहा सागर, मुखिया प्रतिनिधि मुरली भगत , नरेंद्र यादव, जदयू सांसद प्रतिनिधि पप्पू झा, पुर्व मुखिया श्याम यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्नाथ यादव, एएसआई मंजीत सिंह, मो आलम, मो अफरोज, डॉ अरुण यादव, मो जावेद, रोशन सिंह, कुन्दन यादव, प्रभाष यादव, रमेश सिंह, प्रमोद यादव, मो अंजार मुन्ना, मो इलियास, मो मोजीम, मो सरफराज आलम, कैलाश यादव, रविन्द्र यादव, रमेश साह, पंसस तरुण राम, मुखिया ई प्रभाष आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है