पान महासंघ स्वजाति समाज का एक दिवसीय बैठक
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि शराब तस्कर को जब पकड़ने का प्रयास ग्रामीणों के द्वारा किया गया
मधेपुरा.
पान महासंघ स्वजाति समाज का एक दिवसीय बैठक का आयोजन बाबा विशु राउत महाविद्यालय परिसर में रविवार को आयोजित किया गया. बैठक में अखिल भारतीय पान महासंघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर दास के अलावे विभिन्न प्रखंड से आए पान महासंघ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान अखिल भारतीय पान महासंघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर दास ने कहा कि स्वजाति पान समाज के लोगों को जगाना है. इसके लिए हमलोग लगातार गांव गांव जाकर अपने स्वजातीय को जागने का काम कर रहे है. इस बैठक के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने में सहूलियत होगी हमलोग अपने आरक्षण को लाने के लिए अपनी पार्टी का गठन किये. इस पार्टी के बैनर तले हमलोग अपनी आरक्षण की मांग को पूरी सिद्दत के साथ रखेंगे चाहे वह किसी की भी पार्टी हो जो पार्टी हमारे स्वजाति को आरक्षण दिलाने का का काम करेगी. उसके सहयोग में हमारा इंडियन इंकलाब पार्टी रहेंगे. चाहे वह फिर राज्य से लेकर केंद्र की पार्टी हो वह हमें आरक्षण दिलायेगी. हम उसके साथ है. हम लोग बिहार विधान सभा में 130 -1 सीट पर अपना उम्मीदवार देकर जीत हासिल करेंगे और सहयोग करने वालों को अपना समर्थन देंगे. क्योंकि बिना हमारे सहयोग से किसी भी पार्टी की सरकार नही बन सकती है. मौके पर दीपक शर्मा,चंद्र शेखर शर्मा,शालिग्राम शर्मा,दिनेश शर्मा, ललन मुखिया,सुधाकर शर्मा,मनोज शर्मा,प्रकाश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
