आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण

आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण

By Kumar Ashish | June 20, 2025 6:31 PM

शंकरपुर. बाल विकास परियोजना अंतर्गत शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इस दौरान अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्यों ने पूरक पोषाहार, टीएचआर, दवाओं की आपूर्ति, टीकाकरण, पोषण की स्थिति, कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की संख्या तथा वजन की समीक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता व आंगनबाड़ी विकास समिति के सदस्यों की सहभागिता इत्यादि पर चर्चा की. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वाती कुमारी ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों, आईसीडीएस की सभी छह योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, परवरिश योजना की क्रियाशीलता पर चर्चा की गयी है. अंकेक्षण कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार, महिला सुपरवाइजर रीता कुमारी, साहिना प्रवीण, रुकसैना खातून आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है