67 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार

67 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार

By Kumar Ashish | September 23, 2025 6:40 PM

आलमनगर. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 67 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नरथुआ में एक किराना दुकान में देसी शराब बेची जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचा, तो पुलिस को देखते ही दुकानदार भागने लगा जिसे पकड़ा लिया. जांच करने पर दो लीटर देसी शराब बरामद हुआ. वहीं बिनुज कुमार पिता अरबिंद यादव को गिरफ्तार किया. वहीं पीटीसी कुमार सरोज एवं पुलिस बल ने आलमनगर के सिंघया टोला में छापेमारी में बादल कुमार पिता तारणी ऋषिदेव के पास से पांच लीटर देसी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने सिंहार बांसबिट्टी में शराब बेचने की सूचना पर जब पहुंचा तो पुलिस वाहन को देखते ही भाग गया पुलिस द्वारा 60 लीटर देसी शराब बरामद कर एक अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है