बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

By Kumar Ashish | June 23, 2025 6:30 PM

सिंहेश्वर.

सिंहेश्वर नगर में नगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. नगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए प्राण न्योछावर कर दिये. उनकी प्रेरणा से केंद्र की मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय लिया. डॉ मुखर्जी के आदर्श पर चलकर ही राष्ट्र सशक्त बनाया जा सकता है. सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद के तेलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके आदर्श पर चलने का प्रण किया. इस कार्यक्रम में प्रमुख मंडल उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, विनोद दास, प्रदीप राम, मंडल कोषाध्यक्ष लाल झा, मंडल महामंत्री संतोष सिंह, राजूराजा, रजनीकांत सिंह, अंगद कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है