महाशिवरात्रि पर्व पर निकलेगी शिवजी की बरात

महाशिवरात्रि पर्व पर निकलेगी शिवजी की बरात

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 6:08 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के पटेल चौक स्थित शिव मंदिर से मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा महाशिवरात्रि पर्व को लेकर निकाली गयी. कलश शोभायात्रा व महाशिवरात्रि पर्व का शुभारंभ एसडीपीओ अविनाश कुमार ने किया. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि यह पर्व खास है. यह पर्व शिव पार्वती के विवाह से जुड़ा हुआ है. यह त्योहार आपस में शांति सद्भाव का है. समाज में शांति सद्भाव के लिए त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके का उन्नति होगा. भाईचारे के साथ पर्व मनाये. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर रामबाग स्थित कुआं तक पहुंचा. जहां कलश में जलभर मुख्य मार्ग पटेल चौक, चौसा चौक, मुख्य बाजार, बैंक चौक, कालेज चौक, डोहटबारी मुहल्ला होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थानीय पंडित ने कलश पूजा कर स्थल पर स्थापित किया. जहां भक्ति कार्यक्रम शुरू हुआ. यहां पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर 24 घंटे का रामधुन अष्टयाम शुरू हुई. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बुधवार को शिव पार्वती विवाह को लेकर बरात निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. शिव बरात की तैयारी जोरों पर है. यहां पर श्रद्धालुओं के लिए खीर का प्रसाद की व्यवस्था की गयी. वहीं दो दिनों तक भंडारा का आयोजन किया गया है. महापर्व को लेकर मंदिर परिसर का इलाका पूरी तरह भक्तिमय बन गया है. मौके पर पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, भाजपा नेता सुबोध कुमार सिंह, अरबिंद सिंह, मंटू यादव, राजीव सिंह, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राणा, जदयू के जिला उपाध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता, पूर्व जिप सदस्य अमलेश राय, व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, बसंत झा, सत्यनारायण पोद्धार, वार्ड पार्षद रमण यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष मंडल, संतोष यादव,अधिवक्ता राजेन्द्र मंडल, नीतीश राणा,आयकर अधिवक्ता राकेश सिंह, मंदिर कमेटी के संयोजक नवीन कुमार यादव, अध्यक्ष विनोद विनीत, सचिव अनिल मंडल, पुलकित मेहता, बबलू यादव, राजन कुमार, परमानंद कुमार, रंजन कुमार, आलोक मंडल, पप्पू गुप्ता, राजू कुमार जग्गा, पुनित मंडल, सुमन, अंकेश, लव कुमार, दिलखुश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है