झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में सात वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में आक्रोश
झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में सात वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में आक्रोश
शंकरपुर. मौरा कबियाही पंचायत के वार्ड तीन स्थित मौजा टोला में एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर दुलचंद कुमार पर इंजेक्शन लगाकर मौत का आरोप लगाया है. मृतक बच्चे के पिता दीपक कुमार मंडल ने बताया कि मेरे बेटे दिलखुश कुमार को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था. इसके बाद मौरा खाप गांव के झोलाछाप डॉक्टर दुलचंद कुमार से दवा लेनी शुरू की. गुरुवार शाम बुखार बढ़ने पर फिर से डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर आए व अचानक हाथ में तीन इंजेक्शन लगा दिए. दवा नस के बजाय मांसपेशियों में चली गयी. देखते ही देखते हाथ में सूजन आ गयी. इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर भाग गया. शुक्रवार सुबह बच्चों की मौत हो गयी. शुक्रवार शाम को शंकरपुर पुलिस व स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मां सरिता देवी व परिवार के अन्य सदस्य रोते-रोते बेहाल हैं. वे बार-बार बेहोश हो रहे हैं. कह रहे हैं कि मेरे बेटे दिलखुश कुमार को एक क्रूर डॉक्टर ने मार डाला. बताया जा रहा है कि बच्चा चंचल व पढ़ाई में होशियार था. बच्चे की मौत के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
