profilePicture

जन लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव के स्मृति में विचार गोष्ठी आयोजित

हम सभी को वैसी विचार धारा से उबरना होगा और इसके परती समाज को भी जागरूक करने की आवश्यकता है.

By Kumar Ashish | June 22, 2025 7:46 PM
an image

कुमारखंड राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जन लेखक संघ के राष्टीय महासचिव स्वर्गीय डॉ.महेंद्र नारायण पंकज की स्मृति में भतनी बाजार स्थित उनके पैतृक आवास पर वाम जनवादी धर्मनिरपेक्ष मोर्चा भतनी के तत्वाधान में रविवार को विचार गोष्टी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अनंत प्रसाद यादव एवं कार्यक्रम का संचालन सीपीएम नेता कोमरेड ललन कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धाजलि अर्पित करने के उपरांत की गई. इस दौरान प्रो कौशल कुमार द्वारा स्वर्गीय महेंद्र नारायण पंकज के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया तो वहीं डायट सुपौल के व्याख्याता डॉ.गजेन्द्र कुमार ने तबला पर सांगत किया. मौके पर मुख्य अतिथि सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि समाज को अन्धविश्वास को त्याग कर शिक्षा को हथियार बनाने की जरुरत है. वहीं जिला जन लेखक संघ मधेपुरा के अध्यक्ष सियाराम यादव मयंक ने संप्रदायवाद पर बारीकी से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक या सामाजिक विचारधारा है जो समाज को धार्मिक या सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने की वकालत करती है. इससे न तो देश का भला होता है और न ही समाज का. इसलिए हम सभी को वैसी विचार धारा से उबरना होगा और इसके परती समाज को भी जागरूक करने की आवश्यकता है. मौके पर स्वर्गीय के पुत्र निशांत कुमार नवीन एवं ई.नीरज कुमार समेत भाकपा के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य को.प्रमोद प्रभाकर,विशिष्ट अतिथि प्रखंड राजद अध्यक्ष अरुण कुमार,को.सीपीआईएम जिला मंत्री राजेन्द्र प्रसाद यादव,को.नीतू सिंह यादव,अधिवक्ता राजेश कुमार,डॉ.गजेन्द्र कुमार ई.एल.के निराला,स्थानीय वक्ता हरिनारायण प्रसाद यादव,चन्द्रकिशोर यादव,को.इन्द्रदेव यादव,पैक्स अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव,जयकृष्ण यादव,दानी यादव,कैलाश सिंह आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये|कार्यक्रम का समापन बिशनपुर सुन्दर पंचायत के पूर्व मुखिया सीताराम यादव के धन्यवाद ज्ञापनके बाद संपन्न हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) in Hindi

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version