मुहर्रम को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मुहर्रम को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By Kumar Ashish | June 17, 2025 6:39 PM

उदाकिशुनगंज.

आगामी मुहर्रम को लेकर मंगलवार को एसडीएम एसजेड हसन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. एसडीएम ने अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति का कोई जुलूस नहीं निकाले. अपने क्षेत्रान्तर्गत जुलूस के मार्ग का सत्यापन कर लें. जुलूस का लगातार वीडियोग्राफी सुनिश्चित करें. जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारियों को टैग कर हर एक जुलूस को एस्कॉट करने का निर्देश दिया गया है. वही एसडीएम ने कहा कि मुहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था का संधारण प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों की पहचान की गयी और उन स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जायेगी.

उन्होंने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सद्भाव पूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने के लिए अनुमंडल स्तर और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की जायेगी. बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. बैठक में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, सीओ हरिनाथ राम सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है