सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे कर्मचारी

सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे कर्मचारी

By Kumar Ashish | September 20, 2025 6:37 PM

मधेपुरा/चौसा. मधेपुरा जिले के सभी प्रखंडों की सभी पंचायतों में 27 अगस्त से 20 सितंबर तक सफाई कार्य बाधित रहा, जिससे शहर व ग्रामीण इलाकों में कूड़े के ढेर लग गए. बिहार सरकार ने सफाई पर्यवेक्षकों व सफाई कर्मचारियों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. काम पर लौटने का वादा किया है. इसी सिलसिले में सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्षों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयक को आवेदन देकर आज काम पर लौट आए. बिहार के सफाई पर्यवेक्षकों व सफाई कर्मचारियों ने अपनी आठ सूत्री मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी है. वे काम पर लौट आए हैं. इन मांगों में पर्यवेक्षकों को पूर्णकालिक दर्जा, पर्यवेक्षकों का वेतन 20 हजार रुपये व सफाई कर्मचारियों का वेतन 10 हजार करना, सेवा अवधि को 60 वर्ष तक बढ़ाना व बकाया मानदेय का भुगतान शामिल है. मुख्य मांगें पूर्णकालिक दर्जा व संविदा रोजगार लागू करना थी. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यासिर हमीद, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, निरंजन कुमार, गुलफान आलम, अभिषेक कुमार, बमबम कुमार, संजय कुमार, नित्यानंद कुमार, नवीन कुमार, रामजीवन कुमार, संतोष कुमार सुमन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है