राजद का जन चेतना कार्यक्रम हुआ आयोजित
आपदा मंत्री के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि आज आपदा में चार लाख रुपये किया गया है.
गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित गम्हरिया पंचायत भवन परिसर में शनिवार को राजद के जन चेतना कार्यक्रम राजद के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सदर विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि सत्रह महिनों के कार्यकाल में स्वर्णिम विकास का दौड़ था. उन्होंने कहा मेरे शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में लाखों शिक्षक की बहाली हुई है. यह बात किसी से छुपी नही है. आपदा मंत्री के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि आज आपदा में चार लाख रुपये किया गया है. कहा आपने पन्द्रह साल से सेवा का मौका दिया. सेवा का भाव देखते हुऐ सभी बीमार लोगों को पटना अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर आवास खाने से पीने तक की व्यवस्था करता हूं. कहा कि सरकार दस हजार की राशि देकर महिलाओं को गुमराह कर रही है सरकार. माई बहन योजना के तहत सभी महिलाओं को पचीस सौ रुपये दिया जाएगा. इस मौके पर महिला सेल के जिला अध्यक्ष रागनी देवी, कृत्यानंद रजक, शंभु क्रांति, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार यादव, रमेश सिंह, बैजनाथ भगत, रौशन सिंह, शंभू सुतिहार, ललित यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
