राजद के जनचेतना सभा, तेजस्वी सरकार की गिनायी उपलब्धि

इस बार महागठबंधन के सरकार बनने पर सरकारी नौकरी, पेंशन, बिजली बिल का भी बढोत्तरी किया जायेगा.

By Kumar Ashish | August 3, 2025 6:29 PM

मुरलीगंज. प्रखंड अंतर्गत जितापुर पंचायत में राजद के जनचेतना सभा जीतापुर पंचायत के चामगढ़ चौक पर प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम के अध्यक्षता में आयोजित किया. पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर एवं प्रमोद प्रभाकर ने मतदाता पुर्निरीक्षण पर विस्तार से सम्मानित जनता के बीच एक-एक बात को रखे. डबल इंजन सरकार पर तीखा प्रहार किये. तेजस्वी यादव के उपलब्धि विस्तार से बताये. यह भी बोले इस बार महागठबंधन के सरकार बनने पर सरकारी नौकरी, पेंशन, बिजली बिल का भी बढोत्तरी किया जायेगा. इसमें मुख्य वक्ता भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, राजद प्रदेश महासचिव देव किशोर यादव, वरीय नेता गोपाल यादव, आलोक कुमार मुन्ना, बेलो मुखिया दयानंद यादव, जीतापुर पूर्व मुखिया गोपाल यादव, प्रदेश महासचिव डॉ राकेश रोशन, त्रिलोक यादव, उपमुखिया संजय कुमार एवं भाकपा जिला मंत्री रमेश कुमार शर्मा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता, जीविका दीदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है