छात्र राजद ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा मांग पत्र

छात्र राजद ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा मांग पत्र

By Kumar Ashish | June 12, 2025 7:29 PM

मधेपुरा. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष निखिल यादव के नेतृत्व में छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार किसी भी समय बिहार एसटीइटी परीक्षा की घोषणा कर सकती है. इसको देखते हुए स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-25) की परीक्षा परिणाम अविलंब प्रकाशित की जाए. साथ ही बीएड (सत्र 2023-25) की भी परीक्षा परिणाम अविलंब प्रकाशित की जाए. वहीं युवा जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि बीलीस (सत्र 2024-25) की परीक्षा परिणाम अविलंब प्रकाशित की जाए एवं स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की परीक्षा परिणाम जल्द प्रकाशित की जाए. प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र राजद के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष किशोर कुमार यादव ने कहा कि स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2022-25) में प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रहे सैकड़ों छात्रों के भविष्य के लिए कम से कम दो दिन भी प्रायोगिक परीक्षा की तिथि दी जाए. उक्त सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए परीक्षा नियंत्रक ने शीघ्र सभी मांगों को पूरा करने की आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में छात्र राजद नेता रोशन कुमार, सिंटू कुमार, चंदन कुमार, छात्र राजद जिला सचिव प्रियांशु कुमार एवं योगेश कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है