श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

By Kumar Ashish | June 21, 2025 7:20 PM

मधेपुरा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने शनिवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. बैठक में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा निबंधन के लिए पंचायतों में रोस्टर वाईज कैम्प लगाते हुए निर्माण श्रमिकों खासकर मनरेगा श्रमिकों के निबंधन का निदेश दिया. बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अधिकतम आवेदन सृजन का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार, शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 व बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008 के अंतर्गत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने, प्रवासी योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक आवेदन सृजित करने का निदेश दिया. माहवार प्रतिवेदन तैयार करने के लिएके लिए निदेशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है