बिहार-झारखंड के डीजी ने पांच नेत्रहीन लोगों के लिए रोटरी क्लब को प्रदान किया सेंसर युक्त सुरक्षा स्टीक

बिहार-झारखंड के डीजी ने पांच नेत्रहीन लोगों के लिए रोटरी क्लब को प्रदान किया सेंसर युक्त सुरक्षा स्टीक

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 9:15 PM

मधेपुरा. रोटरी क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष रोटेरियन गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार-झारखंड के डीजी रोटेरियन एसपी बगारिया व रोटेरियन रंजना बगारिया के मधेपुरा आगमन पर रोटरी क्लब के सदस्य ने स्वागत किया. रोटेरियन दंपती ने सर्वप्रथम बाबा सिहेंश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद रोटरी क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार व सचिव विधानचंद्र ने जिला मुख्यालय में संगोष्ठी आयोजित की, जहां सभी ने रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी. बैठक में सर्वप्रथम रोटरी क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिंह एवं पाग भेंट कर डीजी रोटेरियन एसपी बगारिया का सम्मान किया. वहीं रोटेरियन डाॅ बंदना कुमारी ने रोटेरियन रंजना बगारिया को स्मृति चिंह, बुके व पाग से सम्मानित किया. मौके पर रोटेरियन डाॅ पीके मधुकर, डाॅ राकेश रोशन, डाॅ प्रमोद, डाॅ एसएन यादव ने रोटरी क्लब के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. वहीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने क्लब के काम का ब्यौरा दिया. रोटरी क्लब के सचिव विधानचंद्र ने कहा कि रोटरी क्लब जिसके लिए प्रसिद्ध है, हमलोग उसके लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे. रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन मनोज कुमार, रोटेरियन ई विमल किशोर गौतम, दिनेश कृष्णा, दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, डाॅ आनंद कुमार ने रोटरी क्लब को बेहतर सहयोग के लिए विश्वास जताया. बिहार-झारखंड के डीजी रोटेरियन एसपी बगारिया ने रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहे सामाजिक कार्य की प्रशंसा की तथा और भी समाजहित में कार्य करने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जितना क्रियाकलाप बढ़ायेंगे, रोटरी क्लब उत्तना ही फंड के लिए कदम आगे बढ़ायेगा. उन्होंने कई योजनाओं के लिए फंड देने की घोषणा की. मौके पर के पांच नेत्रहीन लोगों के लिए सेंसर युक्त सुरक्षा स्टीक डीजी रोटेरियन एसपी बगारिया ने रोटरी क्लब को प्रदान किया. मौके पर सभी ने हॉली क्रॉस स्कूल पहुंचकर पौधरोपण कर, पृथ्वी बचाओं अभियान को बल दिया. पौधरोपण के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. जिसके बाद विद्यालय सचिव व प्राचार्य ने अतिथियों को बुकें व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम की उद्घोषणा शांतुन यदुवंशी व धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन विधानचंद्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version