जीएसटी कम होने से लोगों में उत्साह, बाजार में बढ़ी चहल-पहल
जीएसटी कम होने से लोगों में उत्साह, बाजार में बढ़ी चहल-पहल
मधेपुरा.
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दर घटाने से वाहनों व घरेलू सामान सस्ता हो गया है. नवरात्र से दीपोत्सव तक बुकिंग बढ़ी है. खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारों की बुकिंग में उछाल आया है. इससे कारोबारियों में खुशी है. मारुति की भी कीमतें कम की हैं. कुछ स्थानों पर अभी भी असमंजस की स्थिति है. शोरूम संचालक होर्डिंग लगाकर शहर के लोगों को जानकारी दे रहे हैं. सरकार के इस कदम से आमलोगों को फायदा मिला है. मांग बढ़ने से बाजार में उछाल देखा जा रहा है.नवरात्र से दीपोत्सव तक बुकिंग का आंकड़ा बढ़ा
नवरात्र से दीपोत्सव तक बुकिंग का आंकड़ा पिछले वर्ष की अपेक्षा बढ़ गया है. कार खरीदने को तैयार होने वालों की संख्या 250 के पार पहुंच गयी है. इससे ऑटोमोबाइल कारोबार में करोड़ों रुपये का इजाफा होने की उम्मीद जतायी जा रही है. नवरात्र से जीएसटी की मात्र दो दर लागू की गयी है. इससे छोटी गाड़ियों, घरेलू सामान, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर टैक्स घटा दिया है. ज्यादातर सामान पांच प्रतिशत जीएसटी के स्लैब में रखे गये हैं, जबकि बाइक व कार से जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत की गयी है. इस प्रकार चीजें सस्ती हो गयी है व बाजार में उछाल आ गया है.
गत वर्ष की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत दो पहिया वाहन की बढ़ी बुकिंग
यूनिक मोटर्स के प्रबंध निदेशक मो अशफाक आलम ने बताया कि जीएसटी की दर घटने के कारण वाहनों की बुकिंग में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद ग्राहकों ने तेजी से वाहन बुकिंग शुरू कर दी है. विशेषकर दुर्गा पूजा और दीपोत्सव जैसे त्योहारों को देखते हुए. पिछले वर्ष की तुलना में इस त्योहार सीजन में बुकिंग का आंकड़ा उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है, जो कि लगभग 15 से 20 प्रतिशत तक है. इससे न केवल वाहन बिक्री में सुधार हुआ है, बल्कि कारोबार को भी लाभ पहुंचा है. इस बढ़ती मांग से उद्योग को नई ऊर्जा मिली है. त्योहारी सीजन के इस उत्साहपूर्ण माहौल में बिक्री में बढ़ोतरी से व्यवसाय में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
बढ़ी हुई डिमांड से शोरूम की बिक्री में हुआ सुधार
दो पहिया वाहनों के शोरूम पर भी बुकिंग बढ़ी है. हीरो शोरूम पर सेल्स मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन में वाहनों की खरीदारी में तेजी देखी जा रही है. जीएसटी दर में कमी का असर बाजार पर पड़ा है, जिससे वाहनों की कीमतें कम हुई हैं. कीमत घटने से ग्राहकों का विश्वास बढ़ा है और डिमांड में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पहले जिन बाइक की कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी, अब उनकी कीमत एक लाख रुपये से कम हो गयी है. इससे न केवल खरीदारी आसान हुई है, बल्कि ग्राहक अधिक संख्या में वाहन खरीदने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. त्योहारी सीजन में यह बदलाव व्यापार के लिए लाभकारी साबित हो रहा है. कम कीमतों और बढ़ी हुई डिमांड से शोरूम की बिक्री में भी सुधार हुआ है.
हो रहा प्रचार-प्रसार
जिले के विभिन्न स्थानों पर शिव शंकर मोटर के संचालक अभिषेक भारती का कहना है कि अभी भी ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लोग फोन कर तो रहे हैं, लेकिन जीएसटी की घटती दरें लागू होने के बाद इसके प्रभाव का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शोरूम ने होर्डिंग लगाकर कीमतों में कमी का प्रचार किया है, ताकि ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया जा सके. इन होर्डिंग में स्पष्ट रूप से लिखा है कि जीएसटी में कमी के कारण वाहन की कीमतें घट गयी है. इससे खरीदारी का मन बना रहे ग्राहकों को अधिक मदद मिले. यह कदम ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है ताकि वे जल्दी से जल्दी अपनी पसंद का वाहन खरीद सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
