दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
ग्वालपाड़ा.
ग्वालपाड़ा व अरार थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें एसडीओ पंकज कुमार, डीएसपी अविनाश कुमार, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष संतोष कुमार, अरार थानाध्यक्ष विक्की रवि दास, सभी पूजा समिति के लाइसेंस धारकों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग हिस्सा लिया.एसडीओ ने कहा कि शांति समिति की बैठक में पूजा समिति से उनके पंडालों, लाइसेंस प्राप्त करने, जुलूस की तिथि व निकलने वाले जुलूस के रुटों के बारे में चर्चा की गयी. शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने में जनप्रतिनिधि का सहयोग जरूरी है. डीएसपी ने लोगों से आग्रह किया कि क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने में सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. आपत्तिजनक पोस्ट पर खासकर ध्यान रखा जायेगा. मेला में बने पूजा पंडालों की सुरक्षा की जवाबदेही मेला मालिक की होगी. सीटीवी कैमरा के निगरानी रहेगी. मेला में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. मेला आयोजन व पंडाल निर्माण के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. भाइचारे का निर्वहन करते हुये दुर्गा पूजा मनाने का उन्होंने आग्रह किया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा असामजिक तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर मौजूद प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी पीके अग्रवाल, जेई नीलेश कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार, ग्वालपाड़ा मुखिया धर्मेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संतोश कुमार सिंह, शाहपुर पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मुखिया विजय कुमार विमल, डॉ मनोज कुमार यादव, मो नौशाद, मो शाहिद, रणधीर कुमार सिंह, नुनु झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
