दशहरा पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

किसी भी प्रकार की अफवाह या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

By Kumar Ashish | September 21, 2025 6:37 PM

क्षेत्र में हर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नज़र- डीएसपी

प्रतिनिधि

बिहारीगंज

थाना परिसर में रविवार की दिन आगामी दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता उदाकिशुनगंज एसडीओ पंकज कुमार घोष व डीएसपी अविनाश कुमार के नेतृत्व में किया. बैठक में संबोधित करते हुये अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार घोष ने बताया कि दशहरा पर को शांति वातावरण में मनाने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि प्रशासन से लाईसेंस प्राप्त करें और निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार ही प्रतिमा विसर्जन करें. उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं. किसी भी प्रकार की अफवाह या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती होगी. वही ड्रोन कैमरे चौक-चौराहे पर निगरानी की जायेगा. बैठक के मौके पर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, दरोगा अरुण कुमार, बीपीआरो चंदन कुमार, दुर्गा पूजा कमेंटी के अध्यक्ष राजेश कुमार साह, जीवन सिंह, विष्णु देव सिंह,भास्कर सिंह,कुलकल सिंह, टोली जयसवाल, मो आजाद, दिपक कुमार सिंह, इमरान आलम, वीपीन कुमार कामती, जाहीर मंसुरी , रमेश पंडित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी बैठक में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है