ओवरब्रिज निर्माण में आयी तेजी, जल्द बनने से मिलेगी राहत
कर्पूरी चौक के समीप ओवरब्रिज निर्माण कार्य ने इन दिनों जोर पकड़ लिया है. लोहे की भारी संरचनाओं व पाइपों का जाल तेजी से खड़ा किया जा रहा है, इससे पूरा क्षेत्र निर्माण-जोन में बदल गया है.
मधेपुरा. कर्पूरी चौक के समीप ओवरब्रिज निर्माण कार्य ने इन दिनों जोर पकड़ लिया है. लोहे की भारी संरचनाओं व पाइपों का जाल तेजी से खड़ा किया जा रहा है, इससे पूरा क्षेत्र निर्माण-जोन में बदल गया है. मजदूरों व तकनीकी टीमों की तैनाती बढ़ने से काम की रफ्तार अब पहले की तुलना में काफी तेज दिख रही है. निर्माण कार्य के बीच यातायात व्यवस्था में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़े वाहनों व चार पहिया वाहनों को इस मार्ग से गुजरने नहीं दिया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग तय किये हैं, ताकि निर्माण स्थल पर भीड़ कम हो व किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे. दोपहिया वाहन व पैदल राहगीरों को सावधानी के साथ किनारे बने रास्तों से होकर जाना पड़ रहा है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि निर्माण शुरू होने के बाद दिक्कतें कुछ बढ़ी हैं, लेकिन लंबे समय के लाभ को देखते हुए वे इसे आवश्यक कदम मान रहे हैं. वर्तमान में कर्पूरी चौक पर ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है, पर शहरवासियों को उम्मीद है कि ओवरब्रिज बन जाने के बाद यह क्षेत्र जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्त हो जायेगा. नगर में सुगम यातायात की दिशा में यह ओवरब्रिज एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण पूरा हो और शहर को जाम की बड़ी समस्या से राहत मिले. ज्ञात हो कि ओवरब्रिज का निमार्ण कार्य कर्पूरी चौक से सुखासन रोड तक चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
