135 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का किया गया आयोजन

135 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का किया गया आयोजन

By Kumar Ashish | June 17, 2025 6:48 PM

बिहारीगंज. महिला संवाद कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हो गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि बिहारीगंज के 12 पंचायतों में 135 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 30 हजार जीविका दीदियां ने भाग ली. महिलाओं ने कहा कि महिला संवाद नारी सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की एक पहल है. इसमें महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को बताया जा रहा है. साथ ही इस महिला संवाद में जीविका दीदी एवं अन्य सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार की मांग को रखा जैसे पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग, नल जल योजना की मरम्मत, बिजली बिल कम करने, बच्चों की पोशाक राशि बढ़ाने की मांग, बैंक से ब्याज दरों में कमी, बिहारीगंज में लाइब्रेरी बनाने की मांग, ग्राम संगठन भवन की मांग, इंदिरा आवास राशि बढ़ाने की मांग, इस महिला संवाद में सभी सदस्यों के द्वारा रखा गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि इस महिला संवाद में जो भी मांगे आया है. सभी को पोर्टल के माध्यम से बिहार सरकार के पास भेजा जायेगा. मौके पर सभी जीविका कर्मी, क्षेत्रीय समन्वयक विनीत भूषण, लेखपाल अभिषेक रवि रंजन ,सामुदायिक समन्वयक,सुलेखा कुमारी, विनेश कुमार विमल,तुलसी कुमारी, बबलू कुमार, रोहित कुमार, रंजीता कुमारी,्र सीएलएफ कोडिनेटर विजय कुमार,अखिलेश कुमार, एसईडब्लू दिलीप कुमार, सीएफ महेश कुमार, प्रभास कुमार, उदित राज महिला अधिकार केंद्र समन्वयक मिठू देवी, संकुल संघ लेखापाल रिंकी कुमारी, एचएनएस एमआरपी वीणा देवी,संकुल संघ लीडर्स बीबी रोशन, तबस्सुम खातून,गायत्री देवी, बीके सुमन कुमार, मिथिलेश कुमार,चांदनी अग्रवाल, कविता कुमारी ,जीविका मित्र- सरस्वती,सोनाली, लवली मनीषा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है