क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रखंड स्तर पर छात्रों का चयन किया गया.
कुमारखंड बीआरसी के सभी 21 संकुल के चयनित छात्रों के बीच उत्क्रमित सिंहेश्वर मध्य विद्यालय के प्रांगण में कॉमप्लैक्स रिसोर्स सेंटर के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रभारी बीइओ किशोर भास्कर के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता का प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव संजीव कुमार, सभी संकुल संचालक व जिला व प्रखंड स्तरीय तकनीकी टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. विभिन्न संकुलाधीन विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने अपने विद्यालय के तरफ से प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने कला और कौशल का परिचय दिया. प्रखंड के सभी 21 संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें रौता, बिशनपुर कोड़लाही, बेलारी, टेंगराहा-परिहारी, परमानंदपुर, लक्ष्मीपुर भगवती, रामनगर महेश, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान, रहटा, रानीपट्टी सुखासन, मंगलवारा, इसराइन बेला, इसराइन कला, इसराइन खुर्द सहित अन्य संकुल अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक इस दौरान उपस्थित होकर छात्रों का हौसला बढ़ाया. इस विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रखंड स्तर पर छात्रों का चयन किया गया. जिला स्तरीय तकनीकी टीम के दिलीप कुमार व प्रणय प्रशांत तथा प्रखंड स्तरीय तकनीकी टीम के इंगलेश कुमार, अंशु कुमार, चंदन कुमार व शिवानी कुमारी की देखरेख में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग 6 से 8 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोडलाही के आशीष कुमार, वर्ग 9 से 12 में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल की छात्रा कशीश कुमारी सफल हुई. जबकि क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 8 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमानंदपुर के आशुतोष कुमार व वर्ग 9 से 12 में अंशु राज सफल हुये. प्रखंड स्तर पर सफल हुए छात्रों द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा. मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव संजीव कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार, जयनारायण ज्योति, अश्विनी कुमार अज्ञेय, राजकिशोर यादव, प्रियंबदा, अमरेश कुमार अमर, भूपेंद्र मंडल, अंशु कुमारी, जयप्रकाश कुमार, सुबोध कुमार, नीरज कुमार, कमलेश कुमार, वीणा कुमारी, कल्पना कुमारी, संगीता कुमारी सहित अन्य संकुल संचालक, शिक्षक एवं शिक्षिका व प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
