तीन साल का एक साथ होल्डिंग टैक्स वसूली का व्यवसायियों ने किया विरोध
उदाकिशुनगंज नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स वसूली का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गत दिनों होल्डिंग टैक्स वसूली में नगर परिषद कर्मियों द्वारा 43 रुपये स्क्वायर फीट की दर से वसूली की गयी थी.
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स वसूली का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गत दिनों होल्डिंग टैक्स वसूली में नगर परिषद कर्मियों द्वारा 43 रुपये स्क्वायर फीट की दर से वसूली की गयी थी. जिसका नगर परिषद के व्यवसायियों ने विरोध जताया था. तत्पश्चात नगर परिषद कर्मी ने उसमें सुधार कर समस्याओं का समाधान किया गया, लेकिन पुनः नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली करना शुरू किया तो उसमें तीन सालों का टैक्स एक साथ वसूली करने का मामला फिर तूल पकड़ लिया. ऐसी परिस्थिति में नगर परिषद कर्मियों व अधिकारियों को व्यवसायी संघ के साथ एक बैठक कर समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए. ताकि आमजनों को यह समझ में आ सके कि होल्डिंग टैक्स वसूली नियम संगत है, लेकिन बगैर जानकारी के व्यवसायियों ने इस नियम को मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. मामले को लेकर रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर में व्यवसायी संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता व्यवसाय संघ के अध्यक्ष विक्रम कुमार साहा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक होल्डिंग टैक्स वसूली के साथ साथ हाउस नंबर भी सुनिश्चित करें. ताकि लोगो को यह लग सके कि नगर परिषद के गठन के बाद होल्डिंग टैक्स अनिवार्य है, लेकिन उसके लिए नगर के लोगों को सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जानी चाहिए. वही लोगों ने आरोप लगाया कि होल्डिंग टैक्स वसूली जब वित्तीय वर्ष 2025-26 में वसूली शुरू हुआ तो क्यूं पिछले दो वर्षों का एकसाथ वसूली की जा रही है. वहीं संघ के सचिव प्रणव गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद उदाकिशुनगंज के द्वारा जितने भी नियम कानून बनाये गये हैं उसे संघ के माध्यम से सार्वजनिक कर वसूली करें. जिसमें व्यवसायी संघ भी सभी सरकारी कार्यों में सहयोग करेगी ताकि सामंजस्य बरकरार रह सके. मौके पर अध्यक्ष विक्रम साहा, सचिव प्रणव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, उपसचिव अमित पुरी, रविशंकर सिंह, संजीव सिंह, राजीव सिंह, अरविंद चौधरी, निरज सिंह, प्रमीत मिश्रा, दिलीप गुप्ता, विनय गुप्ता, राजा दास, संतोष गुप्ता, विट्टू कुमार, चंदन चौधरी, संदीप कुमार, गौरव कुमार, अंजेश मार्शल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
