एनएसएस समन्वयकों की हुई ऑनलाइन बैठक
एनएसएस समन्वयकों की हुई ऑनलाइन बैठक
मधेपुरा. राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी समन्वयकों की ऑनलाइन बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण बढ़ाने व विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 (वीबीवाइएलडी-2026) में युवाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कला, संस्कृति व युवा विभाग, बिहार सरकार के छात्र व युवा कल्याण निदेशालय के निदेशक महमूद आलम ने की. उन्होंने कहा कि विकसित भारत क्विज में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव मदद उठाया जाय. मौके पर क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने बताया कि क्विज में एनएसएस की सभी इकाइयों से कम-से-कम एक सौ स्वयंसेवकों की भागीदारी अनिवार्य है. मौके पर बीएनएमयू, मधेपुरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर, टीएमबीयू, भागलपुर के डॉ राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
