स्नातक तृतीय खंड के छात्रों को परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए एक और मौका

स्नातक तृतीय खंड के छात्रों को परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए एक और मौका

By Kumar Ashish | May 5, 2025 6:12 PM

मधेपुरा. स्नातक तृतीय खंड परीक्षा-2025 सत्र 2022-25 का जो छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पाये हैं, उसे बीएनएमयू के परीक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है. इस बाबत परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2025 सत्र 2022-25 का परीक्षा प्रपत्र यूएमआइएस द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भरने की तिथि दो दिन के लिए बढ़ा दी गयी है. उन्होंने बताया कि विलंब शुल्क पांच सौ रुपया के साथ परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि पांच से छह मई तक छात्र-छात्राएं स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2025 सत्र 2022-25 का परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय कार्यालय में महाविद्यालय द्वारा शुल्क जमा करने की तिथि आठ मई निर्धारित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा प्रपत्र भरने संबंधी जानकारी तथा दिशा निर्देश यूएमआइएस के पोर्टल पर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है