स्कूल हॉस्टल में छात्र की मौत मामले में परिजनों से मिले सांसद
स्कूल हॉस्टल में छात्र की मौत मामले में परिजनों से मिले सांसद
मुरलीगंज.
सदर थाना क्षेत्र के बेलहा घाट स्थित बीएस पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में 14 जून को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र उज्ज्वल कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. उज्ज्वल मुरलीगंज के रामपुर वार्ड 13 का निवासी था. घटना के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं और स्कूल संचालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं.अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, बढ़ा आक्रोश
छात्र की मौत को दो सप्ताह बीत चुके हैं. इसके बावजूद स्कूल संचालक व जिम्मेदार लोगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इससे लोगों में नाराजगी और आक्रोश बढ़ता जा रहा है.शनिवार को पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवारों से मिलने रामपुर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और तत्काल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. उन्होंने कहा कि वे रविवार को राज्यपाल से मिलकर स्पीडी ट्रायल की मांग करेंगे. साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.
——
सांसद पहुंचे गम्हरिया
गम्हरिया.
गम्हरिया पंचायत के प्रथम सरपंच रहे उदय नारायण यादव के परिजनों से शनिवारपूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मिले. उदय नारायण यादव का बीते दिनों निधन हो गया था. निधन उपरांत पप्पू यादव उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. वे समाजसेवी सह जनअधिकार पार्टी के नेता विनय शंकर यादव व उमाशंकर यादव के पिता थे. मौके पर जनअधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, कुंदन कुमार यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेश कुमार पप्पू, चंदेश्वरी यादव, मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव, अरुण कुमार ,रवि शंकर कुमार ,आलोक कुमार, रविंद्र कुमार गुल , रामकुमार यादव, अनिल अनल, मोहन मंडल, देवाशीष पासवान, सीताराम यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
