एनएच 106 पर पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, मां-बेटे व बहू की हुई मौत

एनएच 106 पर पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, मां-बेटे व बहू की हुई मौत

By GUNJAN THAKUR | March 11, 2025 7:16 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ही परिवार के मां, बेटा व बहू है. बताया जाता है कि एनएच 106 पर उदा नहर व बनरवा टोला के बीच दुर्घटना हुई. जहां सब्जी लदे पिकअप ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तेलडीहा वार्ड नंबर 20 निवासी बैजनाथ महतो की पत्नी माला देवी(60), पुत्र विशाल महतो (25) व बहू आरती देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. वहीं पिकअप को जब्त कर लिया. वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. एक ही घर से मां , बेटा व बहू की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है