नाबालिग लड़की का अपहरण कर की छेड़खानी, पुलिस ने बच्ची को किया बरामद
थाना क्षेत्र के एक गांव की एक दस वर्षीया मासूम बच्ची का मनचले युवक द्वारा अपहरण कर जबरन छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है.
पीड़िता मासूम के पिता ने थाने में दर्ज कराया मामला उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव की एक दस वर्षीया मासूम बच्ची का मनचले युवक द्वारा अपहरण कर जबरन छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के पिता ने गांव के ही सूरज कुमार समेत अन्य लोगों को नामजद कर केस दर्ज कराया है. वहीं थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आयी. महज 24 घंटे में ही लड़की को रहटा से बरामद कर लिया है. वहीं मनचला युवक सूरज कुमार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है. नाबालिग का इलाज कराये जाने के बाद मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करायेगी. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. जिन्होंने भी इस तरह के घिनौनी काम को अंजाम दिया है उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस ने पीड़ित परिवार को जल्द ही सभी नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है. पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मेरी नाबालिग बच्ची बीते 27 नवंबर की देर रात गहरी नींद के बाद शौच के लिए घर से निकाली. तभी गांव के ही सूरज कुमार सड़क पर घात लगाये जबरन बाइक पर बैठाकर नाबालिग बच्ची को लेकर फरार हो गया. रात में काफी खोजबीन की, परंतु कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया. तब जाकर दूसरे दिन सुबह में पता चला कि गांव के ही सूरज कुमार मेरी नाबालिग बच्ची को अपहरण की नियत से लेकर फरार हो गया है. दूसरे दिन मोबाइल पर फेसबुक में पाया कि नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मेरी नाबालिग लड़की के साथ सूरज कुमार घूम रहा है. उसके बाद मुझे विश्वास हो गया कि मेरी नाबालिग को अन्य प्रदेश भगाकर ले जा रहा है. उसके बाद पुलिस हरकत में आयी और नाबालिग को गुप्त सूचना पर बरामद करने में पुलिस कामयाब रहा. वहीं मनचला युवक सूरज फरार हो गया. बरामद नाबालिग के साथ हुई छेड़छाड़ से गांव में आक्रोश का माहौल है. वहीं पीड़िता के पिता ने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
