बिहार पुलिस सप्ताह पर नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेश
बिहार पुलिस सप्ताह पर नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेश
मधेपुरा . बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर मंगलवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से संबंधित रंगकर्मी विकास कुमार के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि एएसपी प्रवेंद्र भारती, डीएसपी मनोज मोहन आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन मनुष्य के लिए जानलेवा है. नशा शारीरिक एवं मानसिक परेशानी को उत्पन्न करता है, जिसके फलस्वरूप अंततः घर परिवार भी प्रभावित होता है. प्रगति रूक जाती है. अत: प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रकार के सामाजिक बुराई से दूर रहना चाहिए. उन्होंने आमजनों सहित युवा वर्ग को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को इच्छित लक्ष्य के प्राप्ति पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मुख्यालय डीएसपी मनोज मोहन ने उक्त अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशा का सेवन एक गंभीर प्रवृत्ति की सामाजिक कुरीति है. प्रत्येक व्यक्ति द्वारा इस सामाजिक कुरीतियों का प्रतिकार किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
