नाई महासभा की हुई बैठक
नाई महासभा की हुई बैठक
सिंहेश्वर.
सिंहेश्वर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर ने की. बैठक में फैसला लिया गया कि अब हर महीने की आखिरी तारीख को या सप्ताहिक दुकानें बंद नहीं रहेगी. इसकी जगह अब हर महीने के आखिरी शनिवार को दुकानें बंद रहेगी. यह निर्णय सभी दुकानदारों की सहमति से लिया गया. बैठक में कहा गया जो दुकानदार इस नियम का पालन नहीं करेगा. उस पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगेगा. बार- बार नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जायेगी. संगठन को मजबूत करने के लिए हर सदस्य को एक सौ रुपये मासिक चंदा देना होगा. इसका पालन अनिवार्य रहेगा. वहीं अध्यक्ष ने कहा कि हर दुकानदार को नये रेट चार्ट का पालन करना होगा. रेट चार्ट से अगर रुपया नहीं लिया जाता है, तो उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी. बैठक में उपाध्यक्ष गोपाल ठाकुर, सचिव सह कानून मंत्री भवेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष गानों ठाकुर, प्रमोद, महासचिव पवन ठाकुर, मीडिया प्रभारी दिलीप ठाकुर, उप सचिव संजीव ठाकुर, प्रवक्ता पवन, प्रदेश महासचिव पवन ठाकुर, मोनिका ठाकुर, इंडारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
